आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र डौकी बमरौली कटारा में कुछ लोगों ने दमकल विभाग की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इतना ही नहीं पचास मजदूरों से नींव खुदवाना शुरू करवा दिया। लेकिन दमकलकर्मियों की निगाह पड़ गई। डीएम से इस मामले की शिकायत की गई। डीएम ने मौके पर एसडीएम को जांच के लिए भेजा।

शासन ने दी थी फायर स्टेशन के लिए जमीन

ताज नगरी से 12 किमी। दूर बमरौली कटारा में शासन ने फायर स्टेशन के लिए 3020 वर्ग मीटर जमीन एलॉट की थी। वह जमीन ऐसे ही पड़ी हुई थी। फायरकर्मी वहां जाकर देख-रेख करते रहते हैं। रविवार को वहां पर एक युवक कई ट्रैक्टरों में मजदूरों को भरकर वहां पहुंचा। वहां पर ट्रैक्टरों से ईटें भी मंगवा ली गई।

नींव खोदना शुरू कर दिया मजदूरों ने

सभी मजदूरों में जमीन की नींव खोदना शुरू कर दिया था। फायर स्टेशन के लोग भी जमीन की निगाह करने पहुंच गए। वहां निर्माण होते देखा तो चौंक गए। कर्मचारियों ने विरोध किया। इस पर युवक ने कहा कि उसके पास जमीन के कागज हैं।

डीएम से की शिकायत

डीएम ने तत्काल एसडीएम को मौके पर जांच पड़ताल करने के लिए भेजा। एसडीएम सदर अन्नावी दिनेश कुमार के मुताबिक अवैध निर्माण हो रहा था। काम रुकवा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।