lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: खनन घोटाले की सीबीआई जांच में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में कल रविवार को सपा प्रदेश मुख्यालय में सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि सीबीआई अगर उनसे पूछताछ करेगी तो वे जवाब दे देंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम ज्यादा सीटें जीतने के लिए गठबंधन करना चाहते हैं। बीजेपी के पास सीबीआई के सिवा क्या है। वह इसका इस्तेमाल भी करेगी। सीबीआई से जब मिलने का मौका मिलेगा और पूछताछ होगी तो हर सवाल का जवाब दे दूंगा। बोले कि अब हम भी सीबीआई क्लब में आ चुके हैं। पहले कांग्रेस ने मिलवाया था अब भाजपा मिलवाएगी।

गठबंधन की खबरों से बुरी तरह परेशान
भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है। उन्होंने चेताया कि भाजपा जो संस्कृति छोड़कर जा रही है, बदले में उसको भी ऐसा ही मिलेगा। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने के अभियान में जुट गई है। भाजपा भी समझ रही है कि इस चुनाव में उसका सफाया होना तय है। भाजपा हमारे गठबंधन की खबरों से बुरी तरह परेशान है। सीबीआई का भी हौआ खड़ा किया जा रहा है। वोट सीबीआई तो डालती नहीं, ये किसान, श्रमिक, गरीब, नौजवान, महिलाएं, व्यापारी और छोटे कारोबारी डालते हैं।

अवैध रेत खनन केस : IAS चंद्रकला के बाद अब CBI पूर्व सीएम अखिलेश पर भी कस सकती शिकंजा

खनन में करप्शन पर जवाब दें अखिलेश यादव : चंद्रमोहन

National News inextlive from India News Desk