नई दिल्ली(पीटीआई)।  सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने अवैध रेत खनन मामले में आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली में करीब 12 स्थानों पर छापे मारे हैं। इस दाैरान सीबीआई ने सुर्खियों में रहने वाली आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर की भी तलाशी ली है। आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचार विरोधी के रूप में पहचानी जाती हैं।

अवैध रेत खनन मामले में ias अधिकारी बी चंद्रकला के घर cbi का छापा

छापेमारी अवैध रेत खनन मामले में की गई
यूपी में बी चंद्रकला की छवि एक कड़क और ईमानदार अफसर के रूप में चर्चा में रही है। वहीं सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि आज यह छापेमारी अवैध रेत खनन मामले में यूपी से दिल्ली तक की गई है। यूपी में राष्ट्रीय राजधानी लखनऊ सहित, जालौन, हमीरपुर व अन्य कई जिलों में यह तलाशी अभियान चलाया गया है। सीबीआई ने यह छापा इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर मारा है।

यूपी में नौ आईएएस व एक पीसीएस का तबादला

Civil Services Day: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारी जिनके काम रहेंगे याद

National News inextlive from India News Desk