आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को साइबर के शातिरों ने निशाना बना लिया। लकी ड्रॉ के नाम पर उसे बाइक निकलने का लालच दिया फिर उससे लगातार ओटीपी लेकर अकाउंट से 16 बार में मोटी धनराशि पर हाथ साफ कर दिया। जब उसने अकाउंट साफ किया तो जानकारी हो सकी।

 

लकी ड्रॉ का दिया झांसा

खंदौली पुरा गोवर्धन निवासी विजेंद्र पुत्र ओमपाल सिंह किसान है। विजेंद्र का फाउंड्री नगर एसबीआई में अकाउंट है। 30 सितम्बर को उसके पास कॉल आया कि आपका लकी ड्रॉ खुला है जिसमें बाइक निकली है। बाइक के 40 हजार रुपये सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर किए जायेंगे लेकिन उसके लिए कुछ प्रोसेस है। उससे उसका अकाउंट नंबर व एटीएम कोड पूछ लिया।

 

कई बार आया ओटीपी

30 सितंबर से अब तक कई बार ओटीपी शातिर ने उसे भेजा हर बार उसने नंबर बता दिया। गुरुवार को शातिर ने उससे कहा कि आज जाकर अपना खाता चेक कर लें रुपया पहुंच गया है। वह बैंक गया तो उसके होश उड़ गए। खाता खाली था। इसी के बाद पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। शातिर ने 16 बार में उसके खाते से 2 लाख 94 हजार रुपये पार कर दिए। विजेंद्र ने हाल ही में खेत बेचा था जिसका रुपया अकाउंट में था।