- आबकारी विभाग ने टीमें बनाकर दिए सघन छापेमारी के निर्देश, होगी सख्त कार्रवाई

>BAREILLY:

होली के मौके पर हरियाणा, गाजियाबाद और उत्तराखंड से शराब लाकर बरेली में तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने बॉर्डर को सील कर दिया है। तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें सादी वर्दी में मुस्तैद हैं।

क्रेशर और शीरा फैक्ट्री भी घेरे में

अवैध शराब निर्माण ही नहीं खास तरह से पैकिंग, देशी या अंग्रेजी शराब का फ्लेवर देने को मिलावट भी हो रही है। होली के त्योहार पर इसकी खपत होने के शहामतगंज क्षेत्र में संकेत मिले हैं। विभाग ऐसी अन्य जगहों को चिन्हित कर रहा है ताकि छापेमारी कर निर्माण रोका जा सके। आबकारी अधिकारियों के मुताबिक क्रेशर और शीरा फैक्ट्री में शराब बनाने का माल पकाकर ड्रम में रख दिया जाता है। यहां से फुटकर में यह छोटी जगहों में पहुंचता है और छोटी भट्ठियों पर पाइप लगाकर अवैध शराब बनाई जाती है।

मार्च में हुई कार्रवाई

डेट स्थान और मात्रा

18 मार्च किला से 15 लीटर, कैंट से 15 लीटर, बिथरी से 5, देवरनियां से 15, शाही से 15, फतेहगंज से 20, फरीदपुर से 20, अलीगंज से 20, भमोरा से 20, विशारतगंज से 10, फरीदपुर से 10 लीटर

15 मार्च कैंट से 15 लीटर

12 मार्च फतेहगंज पूर्वी से तस्करी की 20 बोतल

11 मार्च फरीदपुर में 10 लीटर शराब और गिरफ्तारी

होली के मौके पर अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने को कदम उठाए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट के बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

एमएल द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी