निगम को नक्शा तक नहीं दिखाया गया

नूतन राजधानी सर्किल के वार्ड नंबर 20-21 की रिपोर्ट में बीस बिल्डिंग्स शामिल है। इसमें बोरिंग केनाल रोड स्थित बुद्धा इन और चिल्ड्रेन पार्क स्थित अपार्टमेंट शामिल है। इस अपार्टमेंट में हाल ही में एचडीएफसी बैंक भी खोला गया है। वहीं बुद्धा इन ने निगम को नक्शा तक नहीं दिखाया है, जबकि वो कमर्शियल एरिया में खोला गया है।

निगम लगातार जांच अभियान चला रहा

निगम कमिश्नर कुलदीप नारायण ने बताया कि कृष्णापुरी एरिया में पीआरडी के प्लॉट पर बिना एनओसी के ही जोर-शोर से कंस्ट्रक्शन चलाया जा रहा है। ऐसी तमाम बिल्डिंग की जांच के बाद निगरानी कोर्ट में लाया जा रहा है। इन्होंने बताया कि इस तरह के कंस्ट्रक्शन से जुड़े इंजीनियर और आर्किटेक्ट पर भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी हो कि इलीगल कंस्ट्रक्शन को लेकर निगम लगातार जांच अभियान चला जा रहा है। इस कड़ी में एनसीसी एरिया में जांच टीम हर दिन का अपडेट दे रही है।

कैमरे की वजह से नहीं हो पायी बैठक

दूसरी ओर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मामला इतना गरमाया कि कमिश्नर बाहर निकल गए। इसके बाद मेयर अफजल इमाम ने बैठक को स्थगित कर दिया। निगम कमिश्नर ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर कैमरे के सामने कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं, जबकि निगम की ओर से स्टैंडिंग कमेटी और बोर्ड की बैठक की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। निगम कमिश्नर ने बताया कि इसका विरोध सबसे अधिक स्टैंडिंग कमेटी में आभा लता और विनोद कुमार कर रहे हैं।

मौर्या लोक में सिगरेट पी तो खैर नहीं

मौर्यलोक शॉपिंग कांप्लेक्स में अगर सिगरेट पीते पकड़े गए तो आपकी खैर नहीं। क्योंकि निगम के ऑफिसर आप पर नजर रखेंगे, पकड़े जाने पर दो सौ रुपए फाइन कर देंगे। मंडे से मौर्यलोक कांप्लेक्स धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और पीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट-बीड़ी एवं तंबाकू प्रोडक्ट के यूज पर रोक लगा रखा है। इसी कड़ी में नगर निगम कमिश्नर ने मंडे को मौर्यलोक को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया।

 hindi news from PATNA, inextlive