-न्यू ईयर सेलिब्रेशन को सकुशल बनाने के लिए पुलिस ने की चेकिंग

-एडीजी जोन प्रेमप्रकाश भी कई एरिया में पहुंचे चेकिंग करने

BAREILLY: न्यू ईयर में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस दो दिन पहले से ही चेकिंग अभियान चला रही है। डीजीपी के आदेश पर संडे देर रात तक अवैध शस्त्र के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान 14 लोगों के पास से तमंचे और 20 कारतूस बरामद हुए हैं। इनमें से 9 तमंचे 315 बोर, 5 तमंचे 312 बोर, 12 कारतूस 315 बोर और 8 कारतूस 312 बोर के बरामद हुए हैं। इसके अलावा 3 चाकू भी बरामद किए गए। सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने भी करीब 4 घंटे शहर के अलग-अलग एरिया में पहुंचकर वाहनों की चेकिंग करवायी। वह चौकी और थानों में भी निरीक्षण के लिए पहुंच गए। मंडे को भी शाम से ही चेकिंग अभियान जारी था।

थाना वाइज बरामदगी

सुभाषनगर में 2 तमंचे व 2 कारतूस, देवरनियां में 1 तमंचा व 2 कारतूस,

शीशगढ़ में 1 तमंचा व 1 कारतूस, आंवला में 1 तमंचा व 2 कारतूस, शाही में 1 तमंचा व 1 कारतूस, फतेहगंज पश्चिमी में 1 तमंचा व 2 कारतूस, फरीदपुर में 1 तमंचा व 2 कारतूस, भुता में 1 तमंचा व 1 कारतूस, नवाबगंज में 1 तमंचा व 1 कारतूस, हॉफिजगंज में 2 तमंचे व 2 कारतूस, क्योलडि़या में 1 तमंचा व 2 कारतूस और भोजीपुरा में 1 तमंचा व 2 कारतूस