PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग तेज हो चुकी है। हर दल या उमीदवार चुनाव जीतने को लेकर वैसी बात कह रहे हैं जिससे उन्हें वोट की उमीद है। बिहार की आवाम के बीच क्वॉलिटी एजुकेशन की बात तो है। हर कोई अपनी हैसियत से अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाना चाहते हैं। लेकिन राजनीतिक दल इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं करते हैं। घोषणा पत्र में तो बात करते हैं, लेकिन मंचों पर इस बारे में बात नहीं करते हैं। पहले चरण में भ्8फ् उमीदवार मैदान में हैं। इनकी एकेडमिक योग्यता के बारे में एडीआर ने विश्लेषण किया है। शैक्षणिक योग्यता को देों तो कुल भ्8फ् उमीदवारों में से फ्फ्ख् (भ्7 परसेंट) उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता क्ख् वीं या इससे भी कम है। वहीं ख्ब्क् (ब्क् परसेंट) उमीदवार ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है।

फतुहा असेंबली से 8 नॉमिनेशन

क्8भ् फतुहा असेंबली एरिया से मंगलवार को आठ नॉमिनेशन दािल किया गया। रिटर्निग ऑफिसर सह डीसीएलआर ललित भूषण रंजन ने बताया कि रामजतन चौधरी निर्दलीय, मुन्ना कुमार लोक आवाज दल, रंजन कुमार सिंह बीएसपी, परमानंद प्रसाद सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी, श्रीकांत प्रसाद निर्दलीय, संजीव यादव राष्ट्रीय सदाबहार पार्टी, गजेंद्र कुमार संयानु भागीदारी पार्टी व कुमार राजीव निर्दलीय हैं।

दस जिलों में नौ परसेंट महिलाएं

महिलाओं को हक दिलाने की बात हर दल और गठबंधन करते हैं। जब टिकट देने की बात आती है तो साी पीछे हट जाते हैं। पहले चरण में दस जिले के ब्9 विधान सा क्षेत्र में चुनाव होना है। दस जिलों में बांका, बेगुसराय, भागलपुर, जमुई, खगडि़या, लाीसराय, मुंगेर, नवादा, समस्तीपुर और शेखपुरा है। मतदान मे भ्8फ् उमीदवार हैं। इनमें भ्फ्0 (90.9 परसेंट)पुरुष और भ्फ् (9.क् परसेंट)महिलाएं हैं।

भ्8फ् प्रत्याशी मैदान में

योग्यता उम्मीदवारों की संख्या

निरक्षर - फ्

साक्षर - भ्ख्

पांचवीं पास - 9

आठवीं पास - ख्0

दसवीं पास - क्08

क्ख्वीं पास - क्ब्फ्

ग्रेजुएट - क्ख्ब्

ग्रेजुएट प्रोफेशनल - ब्ब्

पोस्ट ग्रेजुएट - म्फ्

डॉक्टरेट - क्0

अन्य - म्

कोई जानकारी नहीं - क्