किडनैपिंग की प्लानिंग

ऐसी खबरें चल ही रहीं थी कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है. अब दिल्ली पुलिस ने उनके किडनैप होने की जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, इंडियन मुजाहिद्दीन अपने आतंकी यसीन भटकल को छुड़वाने के लिए केजरीवाल को किडनैप करने की योजना बनाई है. भटकल पिछले साल 27 अगस्त को इंडिया-नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया था. सोर्सेज के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को उनकी जान को लेकर बढ़ते खतरे और आइएम की प्लानिंग के बारे में अवेयर कराया है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें जेड सिक्योरिटी ले लेने की भी सलाह दी है.

कोर्ट भी कुछ नहीं कर पा रहा

इन मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस केजरीवाल को अब जेड श्रेणी की सिक्योरिटी देना चाह रही है. वहीं केजरीवाल ने किसी भी टाइप की सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया था. वो अभी भी आम आदमी पार्टी की नीति के तहत कोई सिक्योरिटी नहीं लेना चाहते हैं. वहीं दिल्ली पुलिस उनके मना करने के बाद भी सिक्योरिटी देने को तैयार है. केजरीवाल देश से वीआइपी कल्चर हटाने के मुद्दे पर कायम हैं. दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट से भी केजरीवाल की सिक्योरिटी को लेकर अपील की थी पर हाईकोर्ट ने इसमें दखल देने से मना कर दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि सिक्योरिटी ना लेना केजरीवाल की पर्सनल राय है और वो इस मामले में दखल नहीं देना चाहते.

दिल्ली बम धमाके में हाथ

इंडियन मुजाहिद्दीन भटकल और उसके साथी असदउल्लाह को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल अरेस्ट किया था. दोनों को ही 13 सितंबर को दिल्ली में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया था. भटकल ने हाल ही में एनआईए कोर्ट में एक अप्लीकेशन फाइल की है. इसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया है. उसने कोर्ट से अपील की है कि उसे तिहाड़ जेल से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk