543 members ने किया vote
आईएमए जमशेदपुर चैप्टर के विभिन्न पदों के लिए संडे को इलेक्शन हुआ। इलेक्शन के दौरान साकची स्थित आईएमए भवन में गहमागहमी बनी रही। इलेक्शन कंडक्ट कराने के लिए चुनाव समीति बनाई गई थी जिसके प्रेसिडेंट डॉ उमाशंकर सिंह थे। इनके अलावा चुनाव समीति में डॉ विनय रंजन, डॉ आरएम प्रसाद, डॉ एससी झा, डॉ बीपी सिंह, डॉ एसएन पॉल, डॉ एन अहमद खान, डॉ मंजूला श्रीवास्तव, डॉ अतुल प्रकाश, डॉ आरएल अग्र्रवाल शामिल थे। डॉ एससी झा और डॉ आरएल अग्र्रवाल को इलेक्शन ऑŽजर्वर बनाया गया था। करीब एक हजार वोटर्स में से 543 ने वोटिंग की। सबसे पहला वोट डॉ गौरी भादुरी का था। सबसे लास्ट में डॉ उमंग त्रिपाठी ने अपना वोट डाला। पोलिंग शाम चार बजे से लेकर आठ बजे तक हुई।

Election से पहले कार्यकारिणी की मीटिंग
इलेक्शन से पहले कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। दोपहर दो बजे से ढाई बजे तक चली मीटिंग में पिछले कार्यकाल पर चर्चा हुई। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे तक एनुअल जेनरल मीटिंग हुई। एजीएम में सालभर का लेखा-जोखा पेश किया गया। डॉ शाहिर पॉल ने ऑडिट रिपोर्ट पेश की।

25 पदों के लिए हुए चुनाव
आईएमए में प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, ट्रेजरर के तीन पदों के साथ-साथ उपाध्यक्ष, सह सचिव के दो-दो पद और 18 मेंबर्स है। इन 25 पदों के लिए 32 कैंडीडेट्स मैदान में थे। प्रेसीडेंट पद के लिए जहां डॉ केपी दूबे और डॉ आरपी ठाकुर के बीच मुकाबला था, वहीं सेक्रेटरी पोस्ट के लिए डॉ मृत्युंजय सिंह और डॉ जॉय भादुड़ी आमने-सामने थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in