- पीएमओ ने दिये सब-वे निर्माण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश

- एनएच विंग तैयार कर रही डीपीआर, स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी केंद्र के पास

देहरादून, दून स्थित आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) की सुरक्षा को देखते हुए एनएच-72 पर अंडरग्राउंड सब-वे की मांग अब पूरी हो सकती है. मामला अब पीएमओ (प्राइम मिनिस्टर ऑफिस) तक पहुंच चुकी है. दून के बलवीर रोड निवासी एक व्यक्ति ने इस मसले पर ऑनलाइन कंप्लेन की है.

प्रोजेक्ट की डीपीआर हो रही तैयार

सब-वे निर्माण में हो रही देरी की कंप्लेन के बाद पीएमओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईई) देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एनएचआईई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएस गुसांई ने बताया कि यह मामला नेशनल हाईवे और पीडब्ल्यूडी से संबंधित है. कंप्लेन पर कार्रवाई के लिए नेशनल हाईवे विंग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर व पीडब्ल्यूडी डोईवाला को रेफर कर दी गई है. वहीं एनएच विंग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ओपी सिंह का कहना है कि एनएच-72 पर सब-वे प्रस्तावि है. प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जा रही है. डीपीआर फाइनल होने के बाद स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. स्वीकृति मिलने के बाद सब-वे का काम शुरू कर दिया जाएगा.