पुराने शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मातमी अंजुमनों की ओर से जगह-जगह निकाला गया चेहल्लुम जुलूस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में उनके चालीसवें के अवसर पर चेहल्लुम जुलूस पूरी अकीदत के साथ निकाला गया। मुख्य जुलूस रानी मंडी स्थित इमामबाड़ा नवाब आजम हुसैन मरहूम के अजाखाने से निकाला गया। जिसमें इलाहाबाद की प्रसिद्ध मातमी अंजुमन अब्बासिया रजिस्टर्ड, अंजुमन हुसैनियां कदीम, अंजुमने शब्बीरिया के गमगीन अकीदतमंद नौहाखानी व सीनाजनी करते हुए निकले। जो कोतवाली, नखासकोहना, खुल्दाबाद होते हुए कर्बला चकिया पर समाप्त हुआ। जुलूस के साथ जैनुल आब्दीन का ताबूत, जुलजनाह व जना बे जैन ब की अमारी जुलूस के साथ चलती रही तो अकीदतमंदों ने जगह-जगह फूल और चादरें चढ़ाकर मन्नतें मांगी।

दरियाबाद में उमड़े अकीदतमंद

दरियाबाद एरिया में ताहिर मलिक की सरपरस्ती में जुलजनाह व शबीहे ताबूत पर नजर अब्बास खां ने मर्सिया पेश किया। उनकी तकरीर सुनकर अकीदतमंदों की आंखें नम हो गई। तकरीर के बाद अली अकबर का ताबूत, इमाम हुसैन का ताबूत सजाकर निकाला गया। अंजुमन हाशिमिया के डेजी रिजवी व हम नवा ने नौहा पढ़ा। इस मौके पर गौहर काजमी, यासिर खां, कैसर खां, आगा सरदार खां, ऐहतेशाम रिजवी वगैरह मौजूद रहे।