तीर्थ स्थलों के लिए खास इंतजाम किए गए

जिला प्रशासन ने उन इलाकों में ज्यादा एलर्ट होने को कहा, जहां बारिश अधिक होने के ज्यादा आसार हैं. स्टेट गवर्नमेंट के एक ऑफिसर ने मंगलवार को कहा कि जून 2013 में भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार बद्रीनाथ, केदारनाथ तथा गंगोत्री जैसे इलाकों में खास इंतजाम किए हैं. ये सभी जगहों पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं.

कुछ राज्यों में भू-स्खलन भी

राज्य के कुछ हिस्सों में रविवार और सोमवार को हल्के भूस्खलन भी हुए. जिसके बाद मुख्य मार्गों एवं राजमार्गों पर यातायात बंद कर दिए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि नेताला, लाम्बगांव, उत्तरकाशी तथा चोरंगीखाल में भूस्खलन हुए हैं. लेकिन केदारनाथ यात्रा में कोई रुकावट नहीं आई है. जहां पिछले साल भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर के ऑफिसर ने कहा कि हमने एहतियात के तौर पर उस इलाके में भी टीम को एलर्ट कर दिया है.

National News inextlive from India News Desk