5 मई को उत्तर भारत में फिर तूफान की संभावना जताई
नई दिल्ली (आईएएनएस)। हाल ही में उत्तर भारत में तेज आंधी-तूफान ने खूब कहर बरपाया है। इससे उत्तर प्रदेश व राजस्थान सहित कई राज्यों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए 5 मई को उत्तर भारत में तूफान आने की संभावना जताई है। इससे पहाड़ी इलाकों के साथ ही उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाके भी प्रभावित होंगे। इस तूफान की वजह से उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों पर खास असर पड़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम महापात्रा ने आईएएनएस को बताया कि तूफान आने के दो घंटे पहले भी इसकी भविष्यवाणी की जा सकती है।

इन राज्यों में 8 मई तक रहेगी तूफान आने की संभावना
वहीं मौसम विश्लेषकों के मुताबिक, उत्तर राजस्थान और मध्य प्रदेश में तेज गड़गड़ाहट के साथ तूफान आने की संभावना अधिक है। हालांकि यह ज्यादा खतरनाक नहीं होगा और इसकी संभावना 8 मई तक बनी रहेगी। वहीं इस संबंध में मौसम का अध्ययन करने वाली निजी संस्था स्काई मेट के निदेशक महेश पलावत ने आईएएनएस को बताया कि 5 मई से 8 मई तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में तूफान, धूल और गर्मी का असर ज्यादा होगा। महेश पलावत के अनुसार इस तूफान की तीव्रता बीते बुधवार को आए तूफान जितनी नहीं होगी। बतादें कि बीते तूफान में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रातोंरात 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

आंधी-तूफान ने उत्तर भारत में बरपाया कहर 70 से ज्यादा की मौत 100 से अधिक लोग घायल, UP में आगरा सबसे ज्यादा प्रभावित

जानें कैसे नए नाम 'परशुराम' के साथ भारतीय वायुसेना में फिर शामिल हो गया सालों पहले कबाड़ में जा चुका 'डकोटा विमान'

National News inextlive from India News Desk