- भैंस की पूछ पकड़ कर यमुना पार करते समय डूब गया था अधेड़,

<- भैंस की पूछ पकड़ कर यमुना पार करते समय डूब गया था अधेड़,

BARA(10 Dec,JNN):

BARA(10 Dec,JNN):

लालापुर थाना क्षेत्र के मझियारी घाट में यमुना में डूबे अधेड़ के शव को गोताखोरों ने गुरुवार को दिन भर की कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला है। जिसे पुलिस ने पंचायतनामा भर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। लालापुर थाना क्षेत्र के मझियारी गांव निवासी मकसूदन पाण्डेय का भ्0 वर्षीय पुत्र कृष्णानन्द पाण्डेय उर्फ मझिलका बुधवार को मझियारी गांव के समीप यमुना में बने टापू पर मवेशी चराने गया था। बुधवार को वह मवेशी चराकर अपराहन ब् बजे पुआल एवं मवेशी लेकर लौटने लगा तो सिर पर पुआल रख एक हाथ से पकड़ा और दूसरे हाथ से भैंस की पूंछ पकड़ यमुना पार करने लगा कि अचानक उसका हाथ छूट गया और वह यमुना में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जानकारी मिली तो थानाध्यक्ष अमित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे लेकिन अंधेरा होने के कारण गोताखोर नहीं उतर सके। पुलिस ने गुरुवार को सुबह से ही यमुना में गोताखोर लगाकर शव की खोज शुरू की।

अधिकारियों ने झेला विरोध

तहसीलदार बारा आर.के। शुक्ला एवं क्षेत्राधिकारी विजय श्ाकर तिवारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन गोताखोरों के पास उपकरण की कमी के चलते तहसीलदार को ग्रामीणों के आक्रोश से भी जूझना पड़ा। फिलहाल दोपहर बाद उक्त द्वय अधिकारी लौट गये । गोताखोर व जल पुलिस दिन भर जाल डालकर शव की खोज करती रही लेकिन शाम फ् बजे के कभी गोताखोरों को शव मिल गया। जिसे बाहर निकाला गया और शव का पंचायत नामा भर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।