-- टूरिजम को बढ़वा देने की कवायद

LUCKNOW: बुधवार को कैबिनेट की हुई मीटिंग में कई अहम डिसीजन लिये गये। इसमें प्रदेश में हवाई सेवा संचालन की शर्तो के साथ परमीशन दे दी गयी है। इसके लिए वायु संचालन नीति बनायी गयी है। कैबिनेट ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिन रूट पर वायु सेवा संचालन की परमीशन दी है उसमें लखनऊ-इलाहाबाद, लखनऊ-आगरा, लखनऊ-वाराणसी, लखनऊ-मेरठ और लखनऊ-गोरखपुर रूट शामिल है। इन रूट्स पर वायु सेवा संचालन के लिए शिड्यूल्ड या नान शिड्यूल्ड एयरलाइंस के वायु सेवा प्रदाताओं को कई सुविधाएं और एड उपलब्ध कराने का फैसला भी लिया गया है।

आईटी पार्क डेवलपमेंट के लिए गाइडलाइन

प्रदेश में इंफार्मेशन टेक्नालॉजी को बढ़ावा देने, प्राइवेट सेक्टर से पूंजी निवेश आकर्षित करने, रोजगार सृजन और प्रदेश के समग्र सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए पॉलिसी लागू की गयी है। इस पालिसी के तहत स्टेट के प्रमुख टियर ख् और टियर फ् शहरों को उभरते आईटी डेस्टीनेशन के रूप में बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस अवस्थापना आईटी पार्क के निर्माण के लिए सहायता दी जानी है। आईटी पार्क का निर्माण कम से कम क्भ् हजार वर्ग मीटर फ्लोर एरिया में किया जाएगा। यूपी स्टेट हाईवे डेवलपमेंट प्रेाग्राम के गठन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इससें प्रदेश में 8म् मागरें के काम पीपीपी मॉडल के तहत उपशा से कराये जाने का डिसीजन लिया गया है। इसमें भ्8 मागरें का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण भ् चरणाें में किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के प्रमुख शहरों में ख्8 बाईपास का निर्माण भी प्रस्तावित है। वहीं राज्य कर्मचारियों को हवाई जहाज से जर्नी करने की परमीशन, वैकेशन जर्नी फैसिलिटी के लिए किसी भी स्थान के लिये हवाई यात्रा की परमीशन दे दी है। अभी तक यह परमीशन नहीं थी।