नुमान व तौफीक के घर कुर्की जब्ती
Impoundment at houses of Numan and Taufeeque

NIA, IM, dhurwa, sithio, terrorist, narendra modi, patna, rally, blast, RANCHI
 
Ranchi : पटना सीरियल बम ब्लास्ट्स मामले में फरार चल रहे आरोपी मो नुमान और मो तौफीक के धुर्वा में सीठियो स्थित घर पर मंडे को एनआईए की टीम पहुंची। टीम ने गांव से फरार आरोपी मो नुमान व मो तौफीक के घरों की कुर्की जŽती की। कुर्की जŽती के समय दोनों आरोपियों की फैमिली के सभी मेंबर्स मौजूद थे। कुर्की जŽती के बाद सभी सामान धुर्वा थाना पुलिस के हवाले कर दिए गए। इसके बाद एनआईए टीम चली गई। इससे पहले एनआईए ने दोनों आरोपियों के घरों में इश्तेहार चिपकाया किया था और बस्ती में रह रहे मो नौशाद व मो इत्तेफाक से पूछताछ की. 
इश्तेहार भी चिपकाया, परिजनों के हाथ में भी थमाया
मो नुमान और मो तौफीक के सीठियो स्थित घर पर सैटरडे को एनआईए की टीम ने इश्तेहार भी चिपकाया और उनके परिजनों के हाथों में इश्तेहार की कॉपी भी सौंपी। इश्तेहार की कॉपी सौंपने के बाद एनआईए की टीम लौट गई थी। एनआईए की टीम ने परिजनों से दोनों को जल्द से जल्द हाजिर करने को कहा था। गौरतलब है कि 27 सितंबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा में सीरियल बम ब्लास्ट्स हुए थे। उन ब्लास्ट्स में कई लोग इंजर्ड हुए थे। छानबीन हुई, तो बम Žलास्ट्स के तार रांची से जुड़े थे। एनआईए ने सिटी के धुर्वा स्थित सीठियो के एक युवक मो इम्तियाज को स्पॉट से अरेस्ट किया था। उसकी निशानदेही पर एनआईए और रांची पुलिस ने हिंदपीढ़ी थाना एरिया के इरम लॉज से बम समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे.
इश्तेहार भी चिपकाया, परिजनों के हाथ में भी थमाया

मो नुमान और मो तौफीक के सीठियो स्थित घर पर सैटरडे को एनआईए की टीम ने इश्तेहार भी चिपकाया और उनके परिजनों के हाथों में इश्तेहार की कॉपी भी सौंपी। इश्तेहार की कॉपी सौंपने के बाद एनआईए की टीम लौट गई थी। एनआईए की टीम ने परिजनों से दोनों को जल्द से जल्द हाजिर करने को कहा था। गौरतलब है कि 27 सितंबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा में सीरियल बम ब्लास्ट्स हुए थे। उन ब्लास्ट्स में कई लोग इंजर्ड हुए थे। छानबीन हुई, तो बम Žलास्ट्स के तार रांची से जुड़े थे। एनआईए ने सिटी के धुर्वा स्थित सीठियो के एक युवक मो इम्तियाज को स्पॉट से अरेस्ट किया था। उसकी निशानदेही पर एनआईए और रांची पुलिस ने हिंदपीढ़ी थाना एरिया के इरम लॉज से बम समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे।

Crime News inextlive from Crime News Desk