- लगातार न चलने से यात्री होने लगे परेशान

- तीन माह पहले चलनी शुरू हुई थी मेमू

Meerut । टाइम टेबल बनने पर ही मेमू में सुधार होगा। तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक मेमू का टाइम टेबल तय नहीं हुआ है। जिसके कारण ट्रेन कभी चलती है तो कभी भी रद्द हो जाती है। जिसके कारण यात्रियों को खासी दिक्कत हो हो रही है।

19 मार्च को हुई थी शुरू

मेमू ट्रेन को 19 मार्च को शुरू किया गया था। मेरठ से दिल्ली जाने के लिए इस ट्रैन को शुरू किया गया था। इससे यात्रियों की खुशी का ठिकाना न रहा था।

कब आएगी ट्रेन नहीं पता

मेमू ट्रेन कब आएगी और कब जाएगी इसका कुछ नहीं पता। कभी खराब तो कभी लेट। बीते तीन माह से यह ट्रेन इसी ढर्रे पर चल रही है।

हजारों यात्री जाते है दिल्ली

मेरठ से दिल्ली जाने वाली संख्या हजारों में है। कोई नौकरी के लिए या फिर कोई व्यापार के लिए मेरठ से दिल्ली ट्रेन से प्रतिदिन जाता है। इसके अलावा कोई ऐसी स्पेशल ट्रेन नहीं है जो मेरठ से ही दिल्ली के लिए बनकर चलती हो।

कुछ दिक्कतों के चलते मेमू ट्रेन रेग्यूलर नहीं चल पा रही है। जल्द ही इसका टाइम टेबल बन जाएगा। अधिकारियों से इसका टाइम टेबल निश्चित करने के लिए बोला है।

आरपी शर्मा स्टेशन अधीक्षक