फिर शुरू हुआ चर्चाओं का दौर

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और शरीफ सरकार के बीच बातचीत दुबारा शुरू हो गई है. गौरतलब है कि इमरान खान और सरकार के बीच पिछले दौर की मीटिंग फेल हो गई है. लेकिन इसके बाद दुबारा बातचीत शुरू होना किसी अचंभे से कम नही है. इस बारे में पीटीआई के सीनियर लीडर आरिफ अल्वी ने बताया है कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग में नरमाई नही ला रही हैं. गौरतलब है कि इमरान खान पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को जेल भेजने की बात कर चुके हैं. इसके साथ ही यह कहा गया था कि शरीफ के इस्तीफे के बाद ही बातचीत शुरू हो पाऐगी.

PTI सांसदों ने दिए इस्तीफे

इस उहापोह में इमरान खान की पार्टी पीटीआई से 34 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. इन सांसदों ने नेशनल असेंबली के सचिप मुहम्मद रियाज को सामुहिक रूप से अपने इस्तीफे सौंपे. इन इस्तीफों पर अंतिम फैसला सोमवार को लगेगा जब स्पीकर अयाज सादिक लाहौर से वापस लौटकर आएंगे. हालांकि इन इस्तीफों से मौजुदा सरकार को कोई खासा फर्क नही पड़ने वाला है क्योंकि शरीफ सरकार को 190 सांसदों के साथ 342 लोगों की नेशनल असेंबली में मेजॉरिटी प्राप्त है.

धरना जारी पर सरकार अपने स्टेंड पर अड़ी

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इमरान खान और धर्मगुरू कादरी के समर्थक अभी भी इस रेडजोन के बाहर डेरा डालकर बैठे हुए हैं. गौरतलब है कि रेडजोन में पाकिस्तानी पीएम हाउस और प्रेसीडेंट हाउस जैसे महत्वपूर्ण भवन हैं. इसके बावजूद होम मिनिस्टर चौधरी निसार ने इस्लामाबाद में रखे कंटेनरों को हटाने का आदेश देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि राजधानी में सुरक्षा कारणों के चलते इन इंतजामों को निरस्त नही किया जा सकता.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk