इस्तीफे से कोई समझौता नही

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने कहा है कि उनकी पार्टी नवाज शरीफ के इस्तीफे से कम पर कोई समझौता नही करेगी. गौरतलब है कि इमरान खान ने शरीफ सरकार के साथ कई दौर की वार्ताओं में हिस्सा लिया है. इसलिए उन पर सरकार के प्रति नम्र रुख अपनाने के आरोप लग रहे थे. लेकिन अपने ताजा बयान में इमरान खान ने कहा है कि नवाज शरीफ सिर्फ 30 दिनों के लिए अपना पद छोड़ दें. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सरकार के साथ यह अंतिम समझौता है और किसी को भी उनसे इससे ज्यादा एक्सपेक्ट नही करना चाहिए.

पीटीआई उपाध्यक्ष करेंगे खुलासा

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह पिछले आम चुनावों में हुई धांधली के गवाह हैं. हालांकि उन्होनें अब तक इस बारे में कोई खुलासा नही किया है लेकिन वह शरीफ सरकार के इस्तीफा देने के बाद अपना मुंह खोलेंगे.

जुल्फीकार अली भुट्टो से भी बड़ा आंदोलन

इमरान खान ने कहा कि उनका आंदोलन जुल्फीकार अली भुट्टो से भी बड़ा आंदोलन है. उनका आंदोलन पाकिस्तान के लोगों को असली आजादी दिलाने के लिए है और यह भुट्टो के आंदोलन से भी बड़ा है. अपने कथन को तार्किक ठहराने के लिए उन्होने कहा कि भुट्टो के आंदोलन में सिर्फ पाकिस्तान का मिडिल क्लास शामिल था जबकि उनके आंदोलन में देश का हर तबका शामिल है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk