पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने पाकिस्तानी पार्लियामेंट के बाहर एक रैली करके प्राइम मिनिस्टर नवाज शरीफ की लीडरशिप वाली गवरमेंट को वॉर्न किया है कि अगर वे 2013 के आम चुनाव में सोकाल्ड रांग प्रैक्टिस की फेयर इन्वेस्टिगेशन शुरू नहीं कराते हैं तो वे 16 दिसंबर को पूरे पाकिस्तान को ठप कर देंगे. इमरान ने ये भी कहा कि जब तक ये काम स्टार्ट नहीं होता उनका प्रोटेस्ट जारी रहेगा.

इमरान खान से बात करने के बाद पाकिस्तानी डेली डान ने लिखा है कि इमरान गवरमेंट से कहा है कि गेंद आपके कोर्ट में है नवाज शरीफ, अपनी टॉक्स स्टार्ट करो, इन्वेस्टिगेशंस स्टार्ट करो और इस इश्यू को सॉल्व करो. 16 दिसंबर आने पर वे पाकिस्तान को शट डाउन कर देंगे और उसके बाद वे जो कुछ करेंगे उसे नवाज गवामेंट बेयर नहीं कर सकेगी. उन्होंने दावा किया कि 109 दिन हो चुके हैं और हर रोज नया पाकिस्तान जाग रहा है. ये सब को दिखाई दे रहा है.

डान न्यूज पेपर ने ये भी कहा है कि फॉरमर क्रिकेटर इमरान ने अपना शेड्यूल बताते हुए कहा है कि वे थर्सडे 4 दिसंबर को लाहौर जायेंगे और वहां शट डाउन करवायेंगे, 8 को वे फैसलाबाद में शट डाउन करायेंगे इसके बाद वो 12 को कराची पहुंचकर वहां बंद करवायेंगे, इस तरह 16 दिसंबर तक पूरे पाकिस्तान में शट डाउन करवा दिया जाएगा.

इमरान खान ने मिड अगस्त में अपना प्रोटेस्टर स्टार्ट किया था. इनिशियली उन्होंने नवाज शरीफ और उनकी गवरमेंट के रेजिग्नेशन की डिमांड की थी लेकिन फिल्हाल उनका जोर अब 2013 के इलेक्शन में हुई गड़बड़ियों के फेयर इन्वेस्टिगेशन पर है.

Hindi News from World News Desk

National News inextlive from India News Desk