JAMSHEDPUR : बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के साथ खूब मस्ती की। जमशेदपुर ब्लड बैंक में शनिवार को थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था अनुराग फाउंडेशन ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान इन बच्चों के साथ इम्तियाज ने समय बिताया। इन बच्चों के लिए इम्तियाज बिस्कुट और चॉकलेट लाए थे, जिसको उन्होंने उपहार के तौर पर बच्चों में बांटा। करीब सौ बच्चों के साथ इम्तियाज ने खुशियां बांटी। दरअसल, अनुराग फाउंडेशन इन बच्चों का इलाज और खून चढ़ाने का इंतजाम करता है। इनको खून चढ़ाने के दौरान काफी दर्द होता है। इससे पहले इन बच्चों ने अपने बीच इम्तियाज अली को पाकर काफी मस्ती की और आनंद लिया। इम्तियाज ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि ऐसे बच्चों की सेवा करने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए, ताकि ये लोग भी खुश हो सकें, बोल सकें और समाज में एक स्थान पा सकें। इनके इलाज पर खर्च भी होता है, जिसके लिए जरूरी है कि लोग इसके लिए फाउंडेशन की भी मदद करें और फाउंडेशन जो काम कर रहा है, वह सराहनीय है। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी दास, कंचन सिंह, नूतन वर्मा, हर्षा गोडबोले, डॉ। पियाली गुप्ता, सुकन्या दास, मीना भागवत, विभा दुधानी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

प्रकाश झा से की मुलाकात

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक इम्तियाज इन दिनों अपने होम टाउन जमशेदपुर में हैं। संयोगवश शनिवार को बॉलीवुड के एक ओर दिग्गज निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा भी शहर में थे। पता चलते ही इम्तियाज अली उनसे मिलने प्रकाश झा के मॉल चले गए।