एक बडा हिस्सा बर्फ से ढक गया
अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उप निदेशक मोहम्मद असलम सयास ने बताया कि तूफान काफी तेज था. इसके साथ ही हिमस्खलन भी काफी भयानक था. बर्फीले तूफान के चलते कई स्थानों पर तीन फुट मोटी बर्फ की परत जम गई है. अफगानिस्तान का एक बडा हिस्सा बर्फ से ढक गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पंजशीर प्रांत में ही करीब 100 से अधिक मकान नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए. यह राजधानी काबुल से करीब 100 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है. यहां पिछले दो दिनों की भारी बर्फबारी की वजह से मुख्य सड़कें बंद हो गई हैं. इसके चलते बचाव कर्मियों को प्रभावित गांवों तक पहुंचना कठिन हो गया है.

अपने हाथों से जिंदगियां तलाश रहे
वहीं पंजशीर के कार्यवाहक गवर्नर अब्दुल रहमान कबीरी ने बताया कि बचावकर्मी जीवित बचे लोगों तक पहुंचने के लिए अपने हाथों से ही मलबा हटा रहे हैं. कल सुबह से शुरू हुई भारी बर्फबारी ने बचाव कोशिशों को प्रभावित किया है. जिससे अभी भी वहां पर बचावकर्मी मलबे के नीचे अपने हाथों से जिंदगियां तलाश रहे हैं. लोगों का मानना है कि अभी और भी मृतकों की संख्या बढने की आशंका है.  हालांकि अफगानिस्तान के उत्तरी पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन होना आम बात है, जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचने और बुनियादी ढांचे के अभाव के चलते भारी बर्फबारी बढ गयी है. यहां पर अक्सर ही हिमस्खलन होने की घटनायें होती रहती हैं, लेकिन इस बार का यह हादसा काफी बड़ा बताया जा रहा है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk