तीन फीसदी की कमी

जानाकरी के मुताबिक ही हाल ही में हुरून रिपोर्ट इंडिया ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें इस बार भी देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी पहले सबसे अमीर भारतीय बने हैं। इस दौरान मुकेश अंबानी कुल 1,60,950 करोड़ रुपए (24 अरब डॉलर) की संपत्ति के इस बार भी पहले नंबर पर हैं। हालांकि इस दौरान रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में तीन फीसदी की कमी आई है। वहीं रिपोर्ट में यह भी साफ हुआ है कि भारत में मोबाइल फोन और ई-कॉमर्स ने इस साल अच्छा किया है। इस बिजनेस काफी अच्छा कारोबार किया है। वहीं दूसरी ओर रियल एस्टेट तथा ऊर्जा का कुछ कारोबार यानी की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। जिससे कुल मिलाकर उद्यमियों के लिए यह साल औसत रहा है।

ग्राफ काफी बेहतर रहा

रिपोर्ट के मुताबिक ओला कैब के सह-संस्थापक अंकित भाटी (28) और भाविश अग्रवाल (29) और राजीव पोद्दार (30) युवा उद्दमी के रूप में शिखर पर हैं।  इस साल विप्रो के अजीम प्रेमजी (69)का ग्राफ थोड़ा कम हो गया। परोपकार स्वरूप दान के कारण वहीं देश के शीर्ष पांच अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं। वहीं बेंगलुरू की बायोटेक दिग्गज किरण मजुमदार-शॉ (62) का ग्राफ काफी बेहतर रहा है। वह इस साल भारत के शीर्ष अमीरों की सूची में शामिल होने वाली अकेली महिला हैं। वर्तमान में उनकी संपत्ति संपत्ति छह फीसदी कमी के साथ 6,143 करोड़ रुपए है। गौरतलब है कि इस साल कुछ अमीरों की संपत्ति में काफी कम आई है। इंडस गैस के अजय कालसी (54) की संपत्ति 242 फीसदी तक गिर गई है, जिस कारण वे सूची में नीचे पहुंच गए हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk