छज्जे पर बड़ी संख्या में महिलाएं देख रहीं थीं चेहल्लुम का मेला
शेरगढ क्षेत्र के गांव बैरमनगर में वेडनसडे शाम को चेहल्लुम के मेले में गांव के मेन चौराहे पर ताजियेदारों मे मुकाबला हो रहा था। महिला, पुरुष और बच्चे छतों पर चढ़कर मुकाबला देख रहे थे। इसी बीच अचानक मोबीन खां की छत पर मौजूद लोगों की भारी भीड़ के कारण छत के छज्जे की बाउंड्री की 15 मीटर लंबी दीवार गिर गई। जिससे छज्जे के नीचे खडे़ दर्जनों लोग उसके मलबे में दब गये। इसके वहां अफरा- तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर दबे लोगों को निकाला। मलबे के नीचे दबने से बैरमनगर निवासी जाकिर पुत्र हाजी अल्ताफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैरमनगर के ही तस्लीम ने शेरगढ़ अस्पताल आते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके साथ ही दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चीख पुकार मच गया। घायलों को आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

बरेली में चेहल्लुम मेले के दौरान भारी भरकम रेलिंग गिरने से 2 की मौत,कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

छज्जे की कमजोर रेलिंग पर पड़ गया ज्यादा बोझ
हादसे के वक्त आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि मोबीन खां की छत काफी पुरानी थी। इसके साथ ही वह काफी जर्जर हो चुकी थी। मेला देखने के लिए काफी संख्या में लोग छत खडे़ हो गए थे। जिससे अधिक भार होने के कारण रेलिंग भरभराकर गिर पड़ी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, ज्यादातर महिलाएं रेलिंग के ही सहारे ही टिक कर खड़ी थी, जिससे रेलिंग गिर गई। अचानक हुआ ये हादसा कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड हो गया। ये लोग अपने फोन पर चेहल्लुम मेला में ताजिएदारों का मुकाबला रिकॉर्ड कर रहे थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk