19 अक्टूबर 1956 को दिल्ली में एक बच्चे का जन्म हुआ जिसका नाम अजय सिंह देयोल रखा गया वही बने हमारे सनी देओल जो बेहद रिजर्व शख्स हैं कभी कभी वो अपने कंफर्ट जोन से बाहर आ जाते हैं और खुल कर दिल की बातें करते हैं. ऐसे ही रेयर मौके पर खोले उन्होंने अपने दिल के राज.सनी देओल को राजनीति भी पसंद नहीं है और फिल्मों में अपने रोल्स में भी वो निगेटिवी लाइक नहीं करते, उन्हें लाइफ में सबकुछ पॉजिटिव ही चाहिए इसीलिए वो पॉजिटिव एटिट्यूड वाले रोल्स को ही प्रिफर करते हैं.

क्या आप उन्हीं लोगों के साथ काम करते हैं जिन पर आपको भरोसा है?
ऐसा जरूरी नहीं है. मैंने अक्सर नए डायरेक्टर्स के साथ काम किया है पर अगर सामने वाला प्रिडिक्टेबल हो तो आप अपना बेस्ट बाहर लाने में कामयाब होते हैं.

आप फिल्मी पार्टीज में नजर नहीं आते?
ना तो मैं ड्रिंक करता हूं और बहुत ज्यादा लोगों से मैं घुलमिल पाता हूं. इसके अलावा अगर मैं लेट नाइट शूटिंग नहीं कर रहा होता हूं तो सुबह सूरज निकलने से पहले उठना पसंद करता हूं. मैं अपना वर्क आउट और एक्सरसाइज का रुटीन फॉलो करता हूं. 

Sunny Deol

क्या आपका सन रॉकी (Karan Deol) अपना एक्टिंग डेब्यु करने वाला है?
अभी वो सिर्फ 22 साल का है उसे थोड़ा सीखने का टाइम दीजिए. वो जरूर एक्टिंग करेगा पर सही समय आने पर.

क्या आप निगेटिव रोल्स के लिए भी रेडी हैं?
मुझे लगता है मेरे फैन्स मुझे निगेटिव करेक्टर्स करते हुए नहीं देखना चाहते. मुझे आज तक ऐसे रोल ऑफर नहीं किए गए. मेरी इमेज काफी पॉजिटिव है.

क्या आपको डर में निगेटिव रोल के लिए अप्रोच नही किया गया था?
नहीं, शाहरुख खान का रोल फिल्म में निगेटिव करेक्टर के तौर पर नहीं रखा गया था. मैं फिल्म का हीरो था और मुझे बताया गया था कि निगेटिव पर्सन अपने निगेटिव होने की कहानी सुनाएगा.

क्या आपको नहीं लगता की कंट्री सिचुएशन अपने ब्वॉयलिंग प्वाइंट पर पहुंच गयी है?
देखिए हम सब इंडिविजुअली कंट्री के लिए रिस्पांसिबल हैं. क्या हम सब इस करप्शन और स्कैम से थक नहीं चुके हैं. हम सबको अपनी सोच में चेंज लाना होगा.  


आपको लगता है इसमें सेलिब्रिटीज बड़ा रोल प्ले कर सकती हैं?
आजकल हर कोई अपनी इमेज को बेहतर करने के लिए मीडिया को अप्रोच कर रहा है. मैं हमेशा चैरिटी इवेंट में पार्टिसिपेट करने से इंकार कर देता हूं क्योंकि मैं 100 लोगों को दिखा कर चैरिटी नहीं कर सकता. मैं चैरिटी करता हूं पर दिखाने के लिए नहीं.

 

क्या आपको लगता है कि आपको एक्टिव पॉलिटिक्स में आना चाहिए?
नहीं ना मैं आना चाहता हूं ना मैं ये कर सकता हूं. अगर मैं पॉलिटिक्स करूंगा तो सीधे प्राइम मिनिस्टर बनके सब कुछ ठीक करना चाहुंगा, असल में इस बात में कोई प्वाइंट नहीं है. मेरे फादर ने पॉलिटिक्स ज्वाइन की पर वो कुछ नहीं कर पा रहे और बेहद परेशान हैं. क्योंकी पॉलिटकल पार्टीज आपकी इमेज को यूज करना चाहती हैं. राजनीति में ईमानदार रह कर सरवाइव करना बहुत मुश्किल है.

आपके आने वाले प्रोजेक्टस के बारे में बताइए?
मेरी आने वाली फिल्में हैं सिंह साब दी ग्रेट और आई लव न्यू इयर. इसके अलावा मुझे एक दो रियल्टी शो का भी ऑफर मिला पर मेरी उनको करने की कोई इच्छा नहीं है. मैंने एक स्टंट बेस्ड शो एक्सेप्ट किया था पर वो शेल्व हो गया. मुझे लगता है रियल्टी शोज भी उतने रियल नहीं होते. मेरे पास जेपी दत्ता का एक 1971 की वॉर के लास्ट थ्री डेज पर बेस्ड एक वॉर फिल्म का प्रोजेक्ट भी है. घायल 2 भी स्टार्ट हो रही है एक्च्युली हमने उसका प्रोमो भी शूट किया था पर वो ठीक नहीं बना, इसलिए अब हम फिर उस पर काम करेंगे.

Powered by Midday

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk