- 60 वार्डो में रैमकी उठाएगी वेस्ट

DEHRADUN: निगम में शामिल हुए 40 नए वार्डो में लोकसभा चुनाव के बाद वेस्ट कलेक्शन का टेंडर किया जाएगा, हालांकि 60 पुराने वार्ड में रैमकी को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का ठेका दिया गया है. पुराने वार्डो में भी कूड़ा कलेक्शन धीमी गति से हो रहा है.

लोगों को हो रही परेशानीनए वार्डो में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन न होने से पब्लिक परेशान है. निगम की ओर से जो डस्टबिन रखे गए हैं, उनकी हालत इतनी खराब है कि वह गार्बेज का वेट नहीं झेल रहे हैं. जिसकी वजह से कूड़ा जमीन पर बिखर जाता है और आसपास इलाकों में बदबू फैल रही है. इलाके के प्रतिनिधि कई बार निगम समस्या को लेकर अवगत करा चुके हैं, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

व्हीकल्स का अभाव

पुराने वार्डो में रैमकी कंपनी और निगम के वाहन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रहे हैं, जबकि नए वार्डो में वाहनों का अभाव है, जिससे घरों से कभी-कभार ही कूड़ा कलेक्शन हो रहा है, जबकि निगम की ओर से दावा किया गया था कि वह नए वार्डो में सबसे पहले सफाई पर फोकस करेंगे.

इलेक्शन के बाद नए वार्डो में गार्बेज कलेक्शन का टेंडर किया जाएगा, पुराने 60 वार्डो में कलेक्शन का ठेका रैमकी कंपनी को दिया गया है.

सुनील उनियाल गामा, मेयर