नए कनेक्शन के अब 4310 रुपये
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी करीब एक महीने पहले ही राजधानी के लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का ऐलान किया था. इसके लिये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली जलबोर्ड की 121वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की थी, लेकिन इसके उन्होंने पानी की दर बढ़ाने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दे दी. जिससे अब सभी अनधिकृत पानी के कनेक्शनों को 3310 रुपये की फीस लेकर नियमित करने का भी फैसला किया गया जो पहले 20 हजार रुपये थी. इसका मकसद उपभोक्ताओं को अधिकृत कनेक्शन के लिए प्रोत्साहित करना है. घरेलू और मिश्रित इस्तेमाल के नए रेगुलर कनेक्शन के लिए अब 3310 रुपये जमा करने होंगे. कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए नए कनेक्शन के अब 4310 रुपये लगेंगे.

भावनाओं के साथ धोखा कर रही
हालांकि सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पानी की दर उन घरों पर लागू होगी जो हर महीने 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि 20 हजार से कम पानी इस्तेमाल करने वाले लोगों पर इस बढ़ोतरी का प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं आम आदमी पार्टी के इस फैसले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस उसे धोखेबाज बता रही हैं.दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि पार्टी लोगों की भावनाओं के साथ धोखा कर रही है. वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, 'पानी की दर बढ़ाने का सरकार का निर्णय लोगों के साथ्ा पूरी तरह से गलत है. दाम बढ़ने से आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.'आम आदमी पार्टी ने जनता से झूठे वादे किये हैं.




नए कनेक्शन के अब 4310 रुपये
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी करीब एक महीने पहले ही राजधानी के लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का ऐलान किया था. इसके लिये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली जलबोर्ड की 121वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की थी, लेकिन इसके उन्होंने पानी की दर बढ़ाने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दे दी. जिससे अब सभी अनधिकृत पानी के कनेक्शनों को 3310 रुपये की फीस लेकर नियमित करने का भी फैसला किया गया जो पहले 20 हजार रुपये थी. इसका मकसद उपभोक्ताओं को अधिकृत कनेक्शन के लिए प्रोत्साहित करना है. घरेलू और मिश्रित इस्तेमाल के नए रेगुलर कनेक्शन के लिए अब 3310 रुपये जमा करने होंगे. कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए नए कनेक्शन के अब 4310 रुपये लगेंगे.

 

भावनाओं के साथ धोखा कर रही
हालांकि सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पानी की दर उन घरों पर लागू होगी जो हर महीने 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि 20 हजार से कम पानी इस्तेमाल करने वाले लोगों पर इस बढ़ोतरी का प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं आम आदमी पार्टी के इस फैसले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस उसे धोखेबाज बता रही हैं.दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि पार्टी लोगों की भावनाओं के साथ धोखा कर रही है. वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, 'पानी की दर बढ़ाने का सरकार का निर्णय लोगों के साथ्ा पूरी तरह से गलत है. दाम बढ़ने से आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.'आम आदमी पार्टी ने जनता से झूठे वादे किये हैं.

Hindi News from India News Desk

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk