PATNA: मार्च के महीने में सूबे के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने घोषणा की थी कि प्रदेश के जितने भी विश्वविद्यालय और कॉलेज हैं सभी को वाई-फाई से लैस कर दिया जाएगा लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अब तक ऐसा नही हो सका हैं। नतीजा यह हो रहा है कि योजना के प्रभावी होने के बाद भी सूबे के लाखों स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं।

-मंत्री ने दिखाए तेवर

लिहाजा, अब इस मसले पर कड़ाई बरतते हुए डॉ। चौधरी ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी कॉलेजों में हर हाल में फ्0 जून तक वाइ-फाइ शुरू कर दी जाए। उन्होंने योजना में छूट गए क्क् अन्य कॉलेजों को भी वाइ-फाइ देने के निर्देश दिए हैं। ये वे कॉलेज हैं जो पहले चरण के दौरान योजना में शामिल नहीं हो सके थे।

-समीक्षा में सामने आई सच्चाई

हाल ही में हुई विभागीय समीक्षा में पता चला कि मार्च में प्रारंभ की गई वाई-फाई योजना अपने लक्ष्य से पीछे चल रही है। योजना के तहत सभी क्क् विश्वविद्यालय और फ्08 कॉलेजों को वाइ-फाइ सेवा से लैस किया जाना था। तमाम कोशिशों के बाद भी मात्र ख्7क् कॉलेजों को ही वाइ-फाइ दिया जा सका है।

-----

इन कॉलेजों में शुरू होगी वाई-फाई

- गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कॉलेज गुलजारबाग, पटना

- गंगादेवी महिला कॉलेज, पटना

- गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कॉलेज गर्दनीबाग, पटना

- कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, गया

- कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, छपरा

- गोपालगंज कॉलेज, गोपालगंज

- कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, मुजफ्फरपुर

- कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, सहरसा

- कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, भागलपुर

- वीमेंस इंस्टीट्यट ऑफ टेक्नोलॉजी, दरभंगा

- कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, समस्तीपुर