- सीएम ने दो प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

GORAKHPUR: अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक दो प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंच गए। सीएम को देखते ही स्कूल के जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। इस बीच सीएम ने गोरखनाथ कन्या प्राथमिक विद्यालय और मोहद्दीपुर प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्कूल की व्यवस्थाओं का हाल जाना। एक-एक बच्चे से उन्होंने ड्रेस, मिड डे मील आदि सामग्री मिलने की बात पूछी। स्कूल में मौजूद टीचर्स को दिशा-निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर बच्चों को सुविधा से वंचित ना होने दें।

बच्चों से पूछे सवाल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह अचानक गोरखनाथ कन्या प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण करने का मन बना लिया। सीएम के विद्यालय में पहुंचते ही शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में हड़कंप मच गया। सीएम ने विद्यालय कैंपस में चल रही बिल्िडग के मरम्मत को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मौके पर कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत बीएसए मौजूद रहे। इसके बाद सीएम मोहद्दीपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे जहां नाम व क्लास पूछे जाने पर बच्चों ने पूरे कॉन्फिडेंस से सीएम के सवालों के जवाब दिए। हालांकि इस दौरान टीचर्स की हालत खराब रही। सीएम ने सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर बच्चों से सवाल-जवाब किए। बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा। किताबें खुलवाकर पढ़वाईं। सीएम ने बच्चों को शाबाशी भी दी।