सर्विस राइफल भी छीनकर ले गए

आतंकियों की ओर से एक बार फिर सुरक्षा कर्मियों पर हमले की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसमें सीआरपीएफ के एक सहायक सब इंस्पेक्टर समेत दो जवान शहीद हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी सहायक सब इंस्पेक्टर की सर्विस राइफल भी छीनकर ले गए. शहीद सीआरपीएफ कर्मियों की पहचान 90 वाहिनी के सहायक सब इंस्पेक्टर ओमकार नाथ व हेड कांस्टेबल तिलक राज के रूप में हुई है.

पूरे इलाके को घेर कर तलाशी

बतातें चले कि कल दोपहर 3:20 बजे सीआरपीएफ के जवान रोजाना की तरह गश्त पर निकले. जवानों का दल जब अनंतनाग जिले के हलमुला संगम से गुजर रहा था तो घात लगाए बैठे दो-तीन आतंकियों ने बिना कोई मौका दिए जवानों पर अधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इससे सीआरपीएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल जमीन पर गिर पड़े. इस बीच, आतंकी सहायक सब इंस्पेक्टर ओमकार नाथ की राइफल छीनकर फरार हो गए. सुरक्षाबलों के जवानों तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया, जो देर शाम तक जारी रहा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk