--फैमिली के साथ 34 मीटर ऊंचे फ्लेम ऑफ लाइफ पर स्थित रेस्टोरेंट में उठा सकेंगे डिनर का लुत्फ

-दिल्ली व मुंबई से कंसलटेंट, आर्किटेक्ट व स्ट्रक्चरल इंजीनियर पार्क की फाइनल डिजायन के साथ पहुंचे

KANPUR: गंगा बैराज के पास डेवलप किए जा रहे बॉटेनिकल पार्क में सिंगापुर के नजारे भी दिखाए पड़ेंगे। सिंगापुर की तरह केडीए बॉटेनिकल पार्क 4 फ्लेम ऑफ लाइफ डेवलप कराने की तैयारी की है। अट्रैक्टिव डेकोरेटिव लाइट्स से सजे करीब 34 मीटर ऊंचे फ्लेम ऑफ लाइफ के टॉवर्स में स्थित रेस्टोरेंट में आप फैमिली के साथ डिनर का लुत्फ उठा सकेंगे। थर्सडे को लोहिया बॉटेनिकल प्रोजेक्ट की डिजायन को लेकर दिल्ली व मुंबई की कम्पनी के कंसलटेंट, आर्किटेक्ट, स्ट्रचरल इंजीनियर पहुंचे।

वाटर पार्क

थर्सडे को दिल्ली की कंसलटेंट कम्पनी के आर्किटेक्ट विपुल सिंह व वैभव, स्ट्रक्चरल इंजीनियर सुशील त्रिपाठी के साथ लोहिया बॉटेनिकल गार्डेन पहुंचे। उनके साथ लखनऊ से मुंबई सहित कई अन्य कन्ट्रीज में वाटर पार्क डेवलप करने वाली कम्पनी के कंसलटेंट भी आए। इस दौरान केडीए के एक्सईएन मनोज मिश्रा, इरीगेशन के इंजीनियर ने बॉटेनिकल पार्क की तैयार की गई फाइनल डिजायन भी देखी। अफसरों के मुताबिक गंगा बैराज के पास 50 एकड़ में केडीए लोहिया बॉटेनिकल पार्क डेवलप करा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 127 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान हैं। इस प्रोजेक्ट में 20 हजार स्क्वॉयर मीटर में वाटर पार्क भी होगा। जिसमें 13 वाटर स्लाइड्स व राइट्स होंगी और 3 वर्ष के बच्चों के लिए 5 स्प्रे इक्विपमेंट होंगे। इसके अलावा बोट क्लब, वाटर म्यूजियम, फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, योग, मेडिटेशन व सत्संग सेंटर, आर्बरीट्सम, रेस्टिंग पैवेलियन भी होगा। 5 बॉटेनिकल गार्डेन पैवेलियन, 9 टेंसाइटल कैनोपीज, 3 व 4 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया के दो लॉन, 20 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया स्थित लेक में 3 फाउंटेन भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही हांगकांग की तर्ज पर 8 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया में वेटलैंड भी डेवलप किए जाने की प्लानिंग हैं।

प्रोजेक्ट- लोहिया बॉटेनिकल गार्डेन,

स्थान- गंगा बैराज के पास

एरिया- 50 एकड़

प्रोजेक्ट कास्ट- 127 करोड़

खूबियां- बाथिंग घाट्स, बोट क्लब, वाटर म्यूजियम, कैफेटेरिया, फूड र्को, योग, मेडिटेशन व सत्संग सेंटर, 12 काउंटर्स फॉर विजिटर्स, फैमिली इंटरटेनमेंट सेंटर(गेम्स, ट्वायज, प्ले एरिया) आर्बरीटम, टेनसाइड कैनोपीज, 3 वाटर स्पोटर््स स्ट्रक्चर्स, रेस्टिंग पैवेलियन, 4 फ्लेम ऑफ लाइफ, एम्पीथियेटर

वाटर पार्क

एरिया - 20 हजार स्क्वॉयर मीटर

खूबियां 13 वाटर स्लाइड्स एंड राइड्स, छोटे बच्चों के लिए 5 स्प्रे इक्विपमेंट्स, एक साथ 2000 लोगों की कैपेसिटी

वेटलैंड- 8000 स्क्वॉयर मीटर

लॉन- 4000 व 3000 स्क्वॉयर मीटर एरिया में