रामदेव हरिद्वार वापस आ चुके

नेपाल में बीते शनिवार को 7.9 की  तीव्रता से आए भूकंप के बाद से यहां पर भयावह स्िथतियां हो गई हैं. जिस समय यहां भूकंप आया था लोगों को इतने बड़े हादसे की आशंका नहीं थी. चारो ओर तबाही मच गई. उस समय वहां पर योग गुरू बाबा रामदेव भी वहां फंसे थे. हालांकि वह इस हादसे में बाल बाल गच गए, लेकिन भूकंप का वो भयानक व दर्दनाक मंजर उनकी आंखों में साफ देखने को मिला. इस भयानक आपदा को देखकर वह पूरी तरह से घबरा उठे थे. वह यहां तक कह चुके हैं कि उन्होंने जिंदगी में मौत को काफी करीब से देखा हैं. हालांकि अब रामदेव हरिद्वार वापस आ चुके हैं. इस हादसे नेपाल में काफी संख्या में लोग मारे गए हैं. ऐसे में भारत, अमेरिका, इस्राइल जैसे देश उसकी मदद में जूटे हैं

अपनों से बिछ़ुडे़ व अनाथ बच्चे

इस भयानक भूकंप में धन हानि और जनहानि अधिक होने से वहां पर स्िथतियां सामान्य होने में काफी वक्त लगेगा है. ऐसे में साफ है कि लोगों की थोड़ी थोड़ी मदद से कुछ राहत मिले. जिससे मदद के लिए बढ़े हाथों में बाबा रामेदव ने नेपाल के 5 सौ बच्चों को गोद लिया है. इन गोद लिए बच्चों में इस हादसे में अपनों से बिछ़ुडे़ व अनाथ सभी बच्चे शामिल हैं. इस बारे में रामदेव के कार्यालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट इन बच्चों की हर संभव मदद करेगा. इन बच्चों को रहने के लिए आवास की व्यवस्था कराएगा. ट्रस्ट की ओर से इन बच्चों को पांचवीं कक्षा तक शिक्षा व भोजन की व्यवस्था व चिकत्सा सुविधाएं निशुल्क होगी. इतना ही नहीं रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में ट्रस्ट की ओर से राहत कार्य की पूरी निगरानी हो रही है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk