जेल में भी रहे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक बार फिर अपने फैंस के बीच अपनी जगह वापस पाने के करीब पहुंच रहे हैं। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी का समय काफी तेजी से करीब आ रहा है। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उनके नाम की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। जिससे अब उनकी वीजा प्रक्रिया भी पूरी हो गई। उन्हें न्यूजीलैंड का वीजा प्रदान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड वीजा मिलने के बाद मोहम्मद आमिर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वह अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे। 2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्तता के बाद आमिर ने पांच वर्ष का प्रतिबंध और कुछ समय जेल में भी गुजारा था। 23 वर्षीय आमिर अब पाकिस्तानी टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे, जहां टीम को वन-डे और टी-20 सीरीज खेलनी है।

बोर्ड्स का समर्थन

बतातें चलें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में जानबूझकर नोबॉल डालने के लिए रिश्वत स्वीकारी थी, जिसके बाद उन्होंने छह महीने जेल में गुजारे। जिसके बाद उनका करीब पांच वर्ष का प्रतिबंध पिछले वर्ष सितंबर में समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड के आव्रजन अधिकारियों ने पहले आमिर को वीजा नहीं देने के बारे में सोचा था, लेकिन उनके द्वारा प्रतिबंध की अवधि पूरी करने की वजह से उन्हें वीजा प्रदान कर दिया गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड्स का समर्थन भी आमिर को हासिल था।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk