एक 315 रायफल बरामद

जानकारी के मुताबिक कल झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में कल सीआरपीएफ और माओवादिओं के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ जवानों ने टॉप नक्सल कमांडर सिल्वेस्टर को मार गिराया। उसके पास से पुलिस को एक-47 के अलावा एक 315 रायफल भी बरामद हुई है। कहा जा रहा है कि इस टॉप नक्सल कमांडर सिल्वेस्टर पर लगभग 15 लाख रुपये का ईनाम भी रखा गया था।

नक्सलियों को बड़ा झटका

इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए सीआरपीएफ की झारखंड रेंज के आईजी राकेश कुमार का कहना है कि  सिल्वेस्टर की काफी दिनों से तलाश हो रही थी। वह सीपीआई नक्सलियों की बिहार झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की विशेष कमेटी का सेक्रेटरी था। ऐसे कल उसके झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में 'सिल्वेस्टर और उसके साथी होने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद ही गांव में छापे के लिए एक टीम का गठन किया गया और उसे गांव को घेरने के लिए भेजा गया। जिसमें काफी देर तक गोलीबारी भी हई। सिल्वेस्टर की मौत को नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk