सुबह करीब 9 बजे मुलाकात

जानकारी के मुताबिक इन दिनों आयोजित हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीब भी भाग ले रहे हैं। ऐसे में इस दौरान आज इन दोनों ही देशों के प्रधामंत्रियों के बीच औपचारिक मुलाकात होगी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के ट्वीट पर जानकारी दी है। यह औपचारिक मुलाकात आज सुबह करीब 9 बजे मुलाकात होनी है। जिसमें पाक प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री शंघाई सहयोग संगठन से अलग उफा में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान उम्मीद की जा रही है कि भारत की ओर से आतंकवाद, सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा गंभीरता से उठाया जाएगा। इसके साथ ही लखवी वाले मामला के साथ ही और भी मामले उठाए जाएंगे।

 

राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में दिया

हालांकि आज होने वाली मुलाकात से पहले कल शाम को पीएम मोदी और नवाज शरीफ के बीच डिनर के दौरान अनौपचारिक मुलाकात हुई। यह डिनर रूसी राष्ट्रपति की ओर से ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में दिया गया था। इस दौरान दोनों ही नेताओं से एक दूसरे के हाल चाल पूछे। हालांकि इस दौरान किसी और मामले पर कोई चर्चा नहीं की। गौरतलब है कि आज भारत और पाक के बीच होने वाली इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें है। बतातें चलें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  इस सम्मेलन से पूर्व रूस के राष्ट्रपति तथा चीन के प्रधानमंत्री से भी बातचीत की। इस दौरान कई अहम मामलों को गंभीरता से उठाया है। वहीं नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ इससे पहले आखिरी बार बीते साल नवंबर में नेपाल के काठमांडू में हुए सार्क सम्मेलन में मिले थे।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk