1974 में भारत आए

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। ऐसे में कल सिलिकॉन वैली में उनकी मुलाकात दुनिया की कई बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ से हुई है। जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके काफी खुश हुए। मुलाकात के समय एप्पल सीईओ टिम कुक ने अपने एप्पल के पूर्व सीईओ और फाउंडर स्टीव जॉब्स और भारत के साथ रिश्ते को याद किया। इस दौरान उनका कहना था कि उनके फाउंडर स्टीव जॉब्स इन्सपिरेशन (प्रेरणा) के लिए 1974 में भारत आए थे। यहां पर आध्यात्मिक ज्ञान की खोज में वह कुछ दोस्तों के साथ नीम करौली बाबा से मिले थे। ऐसे में साफ है कि उनकी कंपनी का कल भी भारत के साथ अनोखा रिश्ता था और आज भी है।

डिजिटल इंडिया डिनर में

इतना ही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया डिनर कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर उनकी मुलाकात माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के शांतनु नारायण, क्वालकॉम के पॉल जैकब्स, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, सिस्को के जॉन चैंबर्स समेत कुछ दूसरी बड़ी टेक कंपनियों के अफसरों से हुई। सिस्को के अफसर जॉन चैंबर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उनका कहना था कि उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और दुनिया दोनों को काफी तेजी से बदलेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला मोटर्स के ऑफिस का दौरा किया। वहां पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मौजूद रहे। जहां पर उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा पर हो रहे अदुभुत प्रयोगों को काफी गहराई से देखा। सीईओ एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके ऑफिस दौरे को लेकर काफी खुश हुए।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk