कई इमारते हुईं क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक कल सीरिया के उत्तर पश्चिमी तटीय शहर लाटकिया में हुए इस भीषण धमाके से लोग आज भी वहां पर दहशत में हैं। लाटकिया शहर के एल-हमाम स्क्वेयर में एक वाहन में यह धमाका हुआ है। जिसमें कहा जा रहा है कि वाहनों में विस्फोटक साम्रगी लदी थी। इस दौरान धमाके में कई वाहन और जल गए है। यह धमाका इतना तेज था कि आस पास की कई बड़ी इमारते बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इस दौरान धमाके में करीब 10 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा करीब 40 से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं वहां की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लोग मदद के लिए इधर उधर दौड़ रहे थे। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में पहुंचाया।

जेहादी समूहों के बीच लड़ाई

वहीं सूत्रों की मानें तो यह विस्फोट के एक साजिश के तहत हुआ हैं। यहां पर विस्फोटकों से लदे दो वाहन मिले, जिन्हें राष्ट्रपति बशर अल-असद के गृह नगर और शिया इस्लाम के गढ़ लाटकिया में विस्फोट किया जाना था। यहां पर यह धमाका काफी तेजी से करने की योजना थी। लाटकिया के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्र में सीरियाई सेना और जेहादी समूहों के बीच भीषण लड़ाई हुई थी। जिससे यहां पर माहौल काफी तनाव पूर्ण हैं। सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच लगातार हमले आदि जैसी घटनाएं हो रही है। सीरियाई सेना विद्रोहियों के ठिकाने पर हमला हर दिन उन्हें मार रही है। जिससे यह साजिश फिलहाल विद्रोहियों की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि विद्रोही सीरियाई सेना से बदला लेने की फिराक में हैं।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk