-अमृत योजना के तहत 18 पार्को का हुआ था चयन

-9 करोड़ की लागत से होना है पार्को का सौंदर्यीकरण

GORAKHPUR: नगर निगम के लाख प्रयास के बाद भी बजट के अभाव में सिटी के 8 पार्क की बदहाली दूर नहीं हो पा रही है। शहर के पार्को को आधुनिक सुविधा से लैस करने के लिए अमृत योजना के तहत 18 पार्को का चयन किया गया है। जिसमें से 8 पार्को का निर्माण भी शुरू हुआ लेकिन कुछ ही दिन चलकर बजट के अभाव में वो भी रूक गया। निर्माण कार्य फिर से तेजी के साथ शुरू हो सके इसके लिए नगर निगम ने मिशन अमृत योजना निदेशक को पत्र लिखकर दूसरी किस्त की मांग की है।

9 करोड़ की लागत से बनेंगे 18 पार्क

मिशन अमृत योजना के तहत शहर के 18 पार्को का चयन किया गया था। सभी पार्को के सौंदर्यीकरण व बच्चों के खेलने के लिए उपयुक्त बनाने के लिए 9.82 करोड़ का बजट तय किया गया है। सभी पार्को का टेंडर कर दिया गया है लेकिन 10 पार्को का वित्त स्वीकृत नहीं हो सका है। 8 में से 2 पार्को में पहली किस्त में जारी बजट से ही काम करवाया जा रहा है। जबकि 6 पार्को में जारी बजट के अनुसार निर्माण हो चुका है। दूसरी किस्त के बजट के लिए नगर आयुक्त ने योजना के निदेशक को पत्र लिख दिया है। इन कामों के लिए प्रथम किस्त उपयोगिता प्रमाण पत्र एक या दो महीने पहले ही जारी कर दिया गया था।

यह होना है काम

नगर निगम एरिया में 199 पार्क हैं। पार्को के बदहाली की शिकायत नागरिक व पार्षद लंबे समय से कर रहे हैं। जिसे दूर करने के लिए नगर निगम को पार्को का सौंदर्यीकरण कराना है। अमृत योजना के तहत पहले तो पार्को में उग आई झाडि़यों की सफाई कराई जानी है। इसके बाद यहां झूले व बच्चों के खेलने के लिए जरूरी सभी चीजों को दुरुस्त करवाना है। साथ ही सुंदर पौधे, फूल लगाए जाने हैं व सफाई का स्थाई इंतजाम किया जाना है।

8 पार्को के लिए 7 करोड का बजट

लाल डिग्गी पार्क - 4.11 करोड़

राप्ती नगर पार्क- - 44.20 लाख

शिवपुर सहबाजगंज पार्क- 77.76 लाख

झूला पार्क - 51.20 लाख

दीवान बाजार पार्क - 31.50 लाख

आवास विकास कालोनी पार्क- 36.50 लाख

मियां बाजार पार्क - 48.00 लाख

वार्ड नम्बर-10 पार्क - 36.10 लाख

छह पार्को के लिए मांगी दूसरी किश्त 87.71 लाख

राप्तीनगर पार्क के लिए - 14.14 लाख

शिवपुर सहबाजगंज पार्क- 24.90 लाख

वार्ड नंबर 53 के लिए - 11.55 लाख

दीवान बाजार पार्क - 10.08 लाख

वार्ड नंबर 66 के लिए - 15.36 लाख

वार्ड नंबर 48 के लिए - 11.68 लाख

वर्जन-

अमृत योजना के तहत 18 पार्को का चयन किया गया है। 10 पार्को के टेंडर को वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाई है। 8 पार्को में निर्माण काम चल रहा है। दूसरी किस्त के लिए पत्र लिखा गया है। बजट आते ही तेज गति से काम बढ़ाया जाएगा।

सुरेश चंद, चीफ इंजीनियर