-जेईई मेन और एडवांस के अलावा और भी हैं विकल्प

-रेलवे एपरेंटिसेस एग्जामिनेशन-2015 बन सकता है बेहतर माध्यम

DEHRADUN : जेईई मेन और एडवांस के अलावा एक बेहतर इंजीनियर बनने के और भी मौके हैं। अगर आप आईआईटी और देश के नामी इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूशंस में एडमिशन के लिए तैयारी में जुटे हैं, तो इनके अलावा आपके पास और भी ऑप्शंस हैं। रेलवे के मैकेनिकल डिपार्टमेंट द्वारा नेक्स्ट ईयर 18 जनवरी को ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज होगा।

रेलवे 9 हजार पर स्टाइपेंड भी देगा

एग्जाम यूपीएसई द्वारा ऑर्गनाइज किया जाएगा। 42 पदों के लिए होने वाले इस टेस्ट में क्वालिफाइंग कैंडिडेट्स को रेलवे न सिर्फ नौकरी देगा, बल्कि इससे पहले बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग भी कराएगा। कोर्स करने के दौरान भी रेलवे 9 हजार पर मंथ स्टाइपेंड भी देगा।

42 पदों के लिए एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 18 जनवरी, 2015 को रेलवे के 42 पदों के लिए एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। एग्जाम दून सहित 42 सेंटर पर कराया जाएगा। जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग के मैकेनिकल फील्ड में अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए यह सुनहरा मौका होगा। स्पेशल क्लास रेलवे एप्रेंटिसेस एग्जाम-2014 नाम से होने वाले इस एग्जाम के लिए आवेदन जारी हैं। इंट्रस्टेड स्टूडेंट्स यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। रिटेन एग्जाम 18 जनवरी 2015 को ऑर्गनाइज होगा।

एग्जाम हाइलाइट्स

- ट्वेल्थ पास कैंडिडेट्स (फ‌र्स्ट व सेकेंड डिवीजन)

- ट्वेल्थ में मैथेमैटिक्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री सब्जेक्ट अनिवार्य

- एज लिमिट- 17 से 21 वर्ष (जनवरी 2015 के आधार पर)

- एग्जाम में होगी नेगेटिव मार्किंग

- एग्जाम जनरल नॉलेज, इंग्लिश, इंटेलीजेंस एप्टिट्यूड टेस्ट, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथेमैटिक सब्जेक्ट से होंगे एग्जाम।

- जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क, जबकि कैटेगरी कैंडिडेट्स के लिए फ्री आवेदन।

- फिजिकली हैंडिकैप्ड और विजुवली इंपेयर्ड कैंडिडेट्स नहीं कर सकते हैं अप्लाई।

- रिटेन एग्जाम 600 मा‌र्क्स और इंटरव्यू 200 मा‌र्क्स का होगा।

- एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा

- रिटन एग्जाम में 200-200 मा‌र्क्स के तीन क्वेश्चन पेपर होंगे।

- हर पेपर के लिए दो घंटे का समय होगा।

अधिक जानकारी के लिए कमीशन की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जा सकते हैं।

----------------

एससीआरए के लिए फ‌र्स्ट पेपर में जनरल इंटेलीजेंस रिलेटेड क्वेश्चंस होंगे। सेकेंड में फिजिक्स और कैमिस्ट्री व थर्ड पेपर केवल मैथ सब्जेक्ट से होगा। म्00 मा‌र्क्स के रिटेन एग्जाम के बाद ख्00 मा‌र्क्स का इंटरव्यू होगा, जिसके बाद कैंडिडेट्स का सलेक्शन होगा। इसके बाद रेलवे सलेक्टेड कैंडिडेट्स उन कैंडिडेट्स को पढ़ाई पूरी होने तक स्पाइपेंड भी देगा।

- डीके मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, अविरल क्लासेज