ALLAHABAD: नीर निर्मल परियोजना में आउट सोर्सिग कर्मचारियों के शोषण के मामले में लिपिक दिनकर द्विवेदी को कोरांव संबद्ध किया गया है। सीडीओ सैमुअल पाल एन ने परियोजना के साथ ही सृजन धारा परियोजना जांच डीआरडीओ और वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट 15 दिन में पेश करने को कहा गया है। बता दें कि शुरू से योजना का संचालन लिपिक दिनकर द्विवेदी करते आ रहे थे। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने आउट सोर्सिग कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए दो रजिस्टर बनाए थे। उपस्थिति के नाम पर उनका शोषण किया जाता था। सीडीओ ने छापेमारी में दोनों रजिस्टर जब्त कर जवाब-तलब किया था।

जवाब से संतुष्ट नहीं सीडीओ

जवाब में लिपिक ने कहा है कि परियोजना में तैनात डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर की क्षमा याचना पर उसे दोबारा ज्वाइन कराया गया। उन्होंने यह भी लिखा है कि रजिस्टर खराब होने से नया रजिस्टर बनाया गया था। दोनों जवाब से असंतुष्ट सीडीओ ने उनके दो इंक्रीमेंट रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि सौंपी है। छापेमारी में रजिस्टर डैमेज नहीं थे, बल्कि जान बूझकर आउट सोर्सिग कर्मचारियों की उपस्थिति दूसरे रजिस्टर में लगाई जाती थी।