-तीन गिरफ्तार, पास से अंग्रेजी शराब, रिवाल्वर व सेना का परिचय पत्र बरामद

VARANASI: सेना के नाम पर शराब तस्करी के लिए नायाब तरीका अपनाने वाले आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सेना की सूचना पर 66 बोतल अंग्रेजी शराब, दो रिवाल्वर, एक तमंचे के साथ तीन अभियुक्तों को पुलिस ने चौबेपुर बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर मनोज यादव धानापुर, राहुल सिंह सकलडीहा, पंकज तिवारी धानापुर चंदौली के निवासी हैं। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री निर्मित असलहे व शराब इन्होंने पहली बार गाजीपुर में पहुंचाये थे। और आर्डर मिलने पर असलहे पहुंचाने जा रहे थे। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि सेना के इंटेलिजेंस से जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तों के पास से सेना का फर्जी परिचय पत्र भी मिला है। परिचय पत्र से टोल टैक्स दिए बिना आसानी से ये निकल लेते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में चिरईगांव चौकी प्रभारी संतोष तिवारी, एसआई राजेश राम के अलावा पंकज सिंह, कुंवर अंशुमान सिंह, गोपाल मणि मिश्रा, विनय कुमार गौतम हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश तिवारी, शिवशंकर चौहान आदि रहे।