-झकरकटी बस अड्डे पर कपड़ा व्यापारी से दरोगा बन नकली नोट की चेकिंग के नाम पर 35 हजार पार

KANPUR: झकरकटी बस अड्डे पर बुधवार को टप्पेबाजों ने नकली नोट की चेकिंग के बहाने कपड़ा व्यापारी को अपना शिकार बनाया। दिबियापुर में कपड़ा व्यापारी अरविंद कुमार बुधवार को नौघड़ा बाजार में खरीदारी करने के लिए बस से झकरकटी बस अड्डे पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि टेम्पो में बैठते समय एक युवक उनके पास आया और उनसे शहर में नकली नोट व डॉलर के गिरोह चलने की बात कहते हुए उनसे पूछताछ शुरू की। इसी दौरान टप्पेबाज ने अरविंद के बैग में नोट चेक करने की बात कही और हजार के नोटो की गड्डी चेक करी। अरविंद कुमार जब नौघड़ा पहुंचे तो दुकान में पेमेंट के बैग खोलने पर उसमें हजार के नोटो वाली गड्डी गायब मिली। जिस पर वह और नौघड़ा के कपड़ा व्यापारी झकरकटी पहुंचे। टप्पेबाज का कुछ पता नहीं चलने पर सभी व्यापारी सीओ बाबूपुरवा के कार्यालय पहुंचे और उनसे मामले की शिकायत की। सीओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए है।