agra@inext.co.in

AGRA : एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर पहले ठगी की। पीडि़त ने रुपये मांगे तो उसे हड़काने लगा। पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो पकड़कर दिखाने का चैलेंज दे दिया। थाना न्यू आगरा पुलिस ने शातिर को दबोच लिया। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

करते हैं ठगी

इंस्पेक्टर थाना न्यू आगरा अजय कौशल के मुताबिक पकड़े गए शातिर का नाम अकबर खान पुत्र मोहम्मद निवासी कटरा मौहल्ला, थाना अशोक नगर, मध्य प्रदेश है। पुलिस ने शातिर के पास से फर्जी कागजात बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक शातिर भोले-भाले लोगों को इंडियन एयर लाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपया ट्रांसफर करा लेता था। रुपया विभिन्ना खातों में ट्रांसफर कर लेता था।

अधिवक्ता को ठगा था

पुलिस के मुताबिक दस दिन पहले दीवानी में प्रैक्टिस कर रहे एक अधिवक्ता ने ऑनलाइन सरकारी नौकरी के लिए रिज्यूम डाला था। शातिर ने ऑनलाइन अधिवक्ता से सम्पर्क किया। इण्डिगो एयर लाइन्स कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सारे कागजात ऑनलाइन मंगवा लिए। इसके बाद ज्वाइनिंग लैटर दिखाया और अकाउंट में 23 हजार रुपये जमा करा लिए लेकिन इसके बाद जब ठगी का अहसास हुआ तो अधिवक्ता ने उससे रुपये वापस मांगे।

पीड़ित को दिया था चैलेंज

पुलिस के मुताबिक जब रुपये वापस मांगे तो टालमटोल करने लगा। कई बार रुपये मांगने पर मना कर दिया। अधिवक्ता ने पुलिस ने शिकायत करने की बात बोली तो शातिर ने बोला कि हिम्मत है तो पकड़वा कर दिखा दे। इसी के बाद पीडि़त ने थाना न्यू आगरा में शिकायत की।

Crime News inextlive from Crime News Desk