बढे़गी रिश्तों में मधुरता

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग यू जून ने कहा कि अगले साल चीन-भारत के साथ सहयोग कर दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ता, आदान-प्रदान और सहयोग आगे बढ़ाएगा. सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए सीमा सुरक्षा सहयोग समझौता को विशेष रूप से वास्तविक रूप में लागू करने की वकालत भी उन्होंने की. उन्होंने कहा कि इन सार्थक कदमों के उठने से चीन और भारत के संबंधों में मधुरता बढे़गी.

लगातार बढ़ रही है मित्रता

संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यांग यू ने कहा कि यह साल चीन-भारत मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. दोनों देशों के रक्षा विभागों और सेनाओं के बीच सिलसिलेवार आदान-प्रदान गतिविधियों का आयोजन हो रहा है. दोनों पक्षों ने रक्षा मामलों के सुरक्षा के बारे में वार्ता की और थल सेना का आतंक विरोधी सैन्य अभ्यास भी आयोजित किया. साथ ही पड़ोसी सैन्य कमान और सीमा सुरक्षा दलों के बीच भी मैत्रीपूर्ण आवाजाही हुई.

indi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk