- 12 बीघा में गेहूं की फसल चौपट होने से था परेशान

FATEHPUR: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के कारण किसानों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को मलवां थाने के धारूपुर गांव में 7ख् वर्षीय किसान की सदमे में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गेहूं की फसल बर्बाद हो जाने का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सका। इसी कारण उसकी मौत हो गई।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, धारूपुर गांव निवासी श्यामसुंदर मिश्र ने क्ख् बीघा खेत में गेहूं की बुवाई कराई थी। अनाज की पैदावार से ही उसके चार बेटों दयाशंकर, उमाशंकर, अंबिका, चेतन का परिवार चलता था। गेहूं की मड़ाई होने के बाद पैदावार नाममात्र की हुई। जो अनाज निकला वो भी बारिश से काला पड़ गया था। मृतक के बड़े बेटे दयाशंकर मिश्र ने बताया कि गेहूं की फसल बर्बाद हो जाने के सदमे को पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। इस मामले में एसडीएम सदर विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल कराई जाएगी।