पहली बार जीता भारत ने क्रिकेट विश्व कप
1983 क्रिकेट विश्व कप जिसका आधिकारिक नाम प्रूडेंशियल कप था, क्रिकेट विश्व कप का तीसरा एडीशन था। यह प्रतियोगिता इंग्लैंड में 9 से 25 जून 1983 तक खेली गयी थी। इस टूर्नामेंट को प्रूडेंशियल इंश्योरेंस कंपनी ने प्रायोजित किया था और इसमे आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 60 ओवर का हुआ था और पारंपरिक सफेद कपड़ों में लाल गेंदों के साथ खेला गया था। साथ ही सभी मैच दिन की रोशनी में खेले गए थे। टूर्नामेंट का फाइनल भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुआ था। पहली बार फाइनल में पहुंचे भारत ने दो बार की विजेता वेस्ट इंडीज की टीम को लॉर्ड्स मे खेले गए इस मैच में 43 रन से हरा दिया और अपना पहला क्रिकेट विश्व कप जीत लिया। 30,000 दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के डिकी बर्ड और बैरी मेयर ने अंपायरिंग की थी। मैन ऑफ द मैच का खिताब मोहिंदर अमरनाथ को हासिल हुआ था। जबकि भारत की ओर से कपिलदेव ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।
कोहली बने कमाई के सरताज, लेकिन रोनाल्डो के आगे कुछ भी नहीं!

आज के दिन ही शुरू हुआ था तीसरा क्रिकेट वर्ल्‍ड कप,जिसे जीत कर भारत पहली बार बना विश्‍व विजेता

वर्ल्ड कप की कहानी
क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 1975 में हुई थी और 2015 का विश्व कप मिला कर अभी तक 11 विश्व कप हो चुके हैं, जिसमें से पहला विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में खेला गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 17 रनों से इसका फाइनल मैच जीत लिया था। पहले तीन क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड ने ही होस्ट किए थे। तीनों मैचों के फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेले गए थे। अभी तक हुए कुल 11 विश्व कप में केवल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 5 बार टाइटिल जीता है। जबकि भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2  और श्रीलंका, पाकिस्तान ने 1-1 बार फाइनल जीता है।
बीसीसीआई से कमाई में विराट पर भारी पड़े शिखर धवन

आज के दिन ही शुरू हुआ था तीसरा क्रिकेट वर्ल्‍ड कप,जिसे जीत कर भारत पहली बार बना विश्‍व विजेता

तीसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप है। जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हर चार साल आयोजित करता है। ये टूर्नामेंट दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गयी खेल प्रतियोगिताओं में टॉप थ्री से एक है। क्रिकेट वर्ल्ड कप से ऊपर केवल फुटबाल में फीफा विश्व कप और ओलंपिक खेल प्रतियोगिता है। पहले तीन विश्व कप इंग्लैंड में हुए थे, लेकिन 1987 के बाद से विश्व कप हर चार साल में दूसरे देशों में भी आयोजित किए जाने की परंपरा शुरू हुई। सबसे हाल में 2015 का वर्ल्ड कप खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था, और इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। अब ये प्रतियोगिता 2019 में इंग्लैंड में खेली जायेगी, जबकि 2023 का वर्ल्ड कप भारत में होगा।
कोच बनने के लिए सहवाग ने दिया सिर्फ 2 लाइन का CV, बीसीसीआई ने दिया टका सा जवाब

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk