- राजधानी में आने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसें होंगी वातानुकूलित

- सिटी बस बेड़े में इस समय एक भी वातानुकूलित बस नहीं

LUCKNOW:

राजधानी के सिटी बस बेड़े में एक भी एसी बस ना होने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए सिटी बस प्रबंधन ने उन्हें एसी बसों की सुविधा देने की तैयारी की है। अगले माह इसकी शुरुआत हो जाएगी। सिटी बस प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार शहर में आने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसें एसी होंगी।

घट रही है यात्रियों की संख्या

राजधानी में सफर करने वाले यात्री सिटी बस प्रबंधन से एसी बसों की डिमांड कर रहे हैं। बस बेड़े में एक भी एसी बस न होने से उनमें यात्रियों की संख्या कम हो रही है। सिटी बस प्रबंधन के अनुसार इस समय शहर में 180 सामान्य बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें रोजाना 50 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। गर्मी में सफर करने वालों की संख्या काफी कम हो जाती है।

कम होगा किराया

सिटी बस प्रबंधन के अनुसार एक बस में 40 से अधिक लोगों को नहीं बैठाया जाएगा। इन बसों का किराया मिनिमम 10 रुपए निर्धारित किया गया है। हालांकि इसमें भी कमी की जा सकती है। इस पर संचालन शुरू होने के बाद विचार किया जाएगा।

बसों की खेप अगले महीने आना शुरू हो जाएगी। इन एसी बसों के आने से गर्मी से यात्रियों को राहत मिल जाएगी। इन बसों के चलने से राजधानी में प्रदूषण का लेवल भी घटेगा।

आरिफ सकलेन

एमडी, सिटी बस प्रबंधन

40 एसी बसें आएंगी

31 सीटें होंगी एक बस में

40 लोग ही एक साथ कर सकेंगे सफर

10 रुपए मिनिमम किराया होगा

150 किमी एक बार चार्ज होने पर चलेगी

रूट डिसाइड, बस बसों का इंतजार

शहर के छह रूटों पर 40 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने की तैयारी पूरी हो गई है। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि टाटा मोटर्स इन बसों की आपूर्ति कर रहा है। पहले चरण में 20 बसें आनी है। यह बसें अगले महीनें में आ जाएंगी। वहीं दूसरे 20 बसें जुलाई में आएंगी।

इन रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

रूट किलोमीटर बसों की संख्या

इंजीनियरिंग कॉलेज से आलमबाग वाया मुंशीपुलिया, पॉलीटेक्निक और बादशाहनगर- 25 - 8

गोमतीनगर के विराजखंड से एयरपोर्ट वाया हुसडि़या, सिकंदरबाग, जीपीओए कैंट, आलमबाग- 32 - 6

कैसरबाग से आलमबाग वाया मेडिकल कॉलेज, चौक, ठाकुरगंज, दुब्बगा और बुद्धेश्वर- 25 - 6

पीजीआई से बीकेटी वाया तेलीबाग, कैंट, निशातगंज, गोल मार्केट, मडि़याव और छठा मिल- 32 - 8

गुडंबा से एयरपोर्ट वाया टेढ़ी पुलिया, विकासनगर, जीपीओ, कैंट और अवध हॉस्पिटल- 25 । -6

गोमतीनगर विस्तार से एयरपोर्ट वाया जनेश्वर मिश्र पार्क, सीएमएस व बारा बिरवा 25 - 4