LUCKNOW: संडे को सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश में डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरीडोर (डीएमआईसी)) और ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट और एकीकृत इंडस्ट्रियल टाउन शिप का शिलान्यास किया। होटल विवांता बाई ताज में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि इस दिल्ली मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरीडोर की तरह ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के साथ इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट को लेटर लिखा गया था। क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा यूपी से होकर ही गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास से प्रदेश में लगभग फ्फ् हजार करोड़ रुपए का इंवेस्ट संभावित है। इस योजना से भ्8 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद थी।