-पुलिस लाइंस परिसर में एडीजी ने सोमवार को किया जिम का उद्घाटन

ALLAHABAD: पुलिस जवानों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस लाइन में जिम खोला गया है। सोमवार को एडीजी जोन एसके सांवत ने जिम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ आईजी जोन रमित शर्मा व एसएसपी आनंद कुलकर्णी व आईपीएस विनीत जायसवाल मौजूद थे।

फिट रहेंगे तो सुधरेगी परफॉर्मेस

पुलिस लाइन स्थित परिसर में सोमवार को नए जिम का उद्घाटन किया गया। बड़े हाल में बने इस जिम का फीता काट कर एडीजी एसके सावंत ने शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस व्यायामशाला में तमाम उपकरण हैं जिसे प्रयोग पुलिसकर्मी इस्तेमाल कर खुद को फिट रख सकते हैं। इसके लिए जवानों समेत तमाम पुलिस कर्मियों से अपील किया कि जिस मकसद से पुलिस लाइन में जिम खोला गया है उसका भरपूर लाभ उठाएं, उनका कहना था कि पिछले कुछ समय में पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों काम के लोड के चलते वह अपनी सेहत पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई पुलिस कर्मियों के तो तोंद निकल आई है, जिसे कम करना काफी जरूरी है। इतना ही नहीं सेहतमंद रहने से काम में फुर्ती आएगी। वहीं अपराधियों की धरपकड़ में भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई पड़ेंगे। वहीं एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पुलिसकर्मियों के फिटनेस को चुस्त-दुरस्त रहने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि अगर पुलिस कर्मी फिट रहेंगे तो वह फील्ड में बेहतर काम कर सकेंगे और साथ ही वह खुद में भी अच्छा महसूस करेंगे। वहीं आईपीएस विनीत जायसवाल ने अधिकारियों को उपकरणों के बारे में जानकारी दी पुलिस कर्मियों को फिटनेस के कई टिप्स दिए।